Sri Lanka team Players set to come out of isolation after negative corona report| Oneindia Sports

2021-07-11 17

India vs Sri Lanka के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी. अब कोई खतरा नहीं है. कोरोना का साया हट गया है. खबर है कि England से लौटे सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव है. इसमें Kusal Perera सहित कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. हालाँकि, अब सीरीज 18 जुलाई से ही खेली जाएगी. इससे पहले सीरीज 13 जुलाई से शुरू होनी थी. लेकिन बैटिंग कोच Grant Flower और डाटा एनालिस्ट जीटी निरोशन के पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया था. SLC के अधिकारी ने कहा, ‘सामान्य तौर पर हम पॉजिटिव आने वाले का रिजल्ट बताते हैं. कल सभी का टेस्ट कराया गया था. संभवत: आज सभी का रिजल्ट आ जाएगा.’


Sri Lanka cricketers will be coming out of mandatory isolation later on Sunday evening as they all have returned negative in their latest RT-PCR tests ahead of the limited-overs series against India. As per a report on ESPNcricinfo, only the players will be allowed to come out of isolation as of now, while coaches and other members of the support staff will be in isolation until Wednesday.

#SriLanka #India #KusalPerera